नो स्मोकिंग डे पर विद्यालयों में दिलाई गई शपथ
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240314-WA0001-1024x484.jpg)
नो स्मोकिंग डे पर विद्यालयों में दिलाई गई शपथ
विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार को नो स्मोकिंग डे के अवसर पर शिक्षकों और बच्चों ने अपने कार्यालयों, विद्यालयों, गांव,शहर को धूम्रपान और तम्बाकू मुक्त बनाय रखने के महाभियान में सच्चे मन के साथ सक्रिय रूप से भाग लेने तथा स्वयं तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ ली। प्राथमिक विद्यालय गोपालापुर, मोलनापुर, करौर,उत्तर का पूरा, सेमरी तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर एवं कम्पोजिट विद्यालय सेमरी आदि में शासन की मंशानुरूप शपथ दिलाई गई।
आपको बताते चलें कि बुधवार को विद्यालयों में जन मानस को धूम्रपान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए शपथ ग्रहण, गोष्ठी और वाक फार नो टोबैको आदि कार्यक्रम आयोजित करते हुए नो स्मोकिंग डे मनाने के निर्देश दिए गए थे।