रनापुर बरसठी में 5 दिन पाठ के बाद चौरा देवी मां का हुआ प्राण प्रतिष्ठा-मात्रृभूमि पर डीआईजी पहुंचे प्रसाद ग्रहण में-
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240314-WA0003-1024x768.jpg)
रनापुर बरसठी में 5 दिन पाठ के बाद चौरा देवी मां का हुआ प्राण प्रतिष्ठा-मात्रृभूमि पर डीआईजी पहुंचे प्रसाद ग्रहण में–
रनापुर बरसठी में पांच दिवसीय अखंड पाठ के बाद नव निर्मित चौरा माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ, अखंड पाठ में शामिल पंडित अर्जुन शुक्ला, देव शुक्ला, संदीप शुक्ला, संदीप दुबे, विनोद तिवारी ने विधिवत पूजन करके प्रमाण प्रतिष्ठा कराया यजमान कड़ेदीन दुबे और उनकी धर्मपत्नी अमरावती देवी थी, इस अवसर पर अपनी मातृभूमि पर डीआईजी राजेंद्र प्रसाद पांडे ने भी माता का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया क्षेत्र के बड़े-बड़े मानिंद भी पहुंचे जिसमें समाजसेवी जज सिंह अन्ना, गंगा प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह,लाल बहादुर उपाध्याय,चंन्दा सिंह, सुभाष पांडेय, महेंद्र मिश्रा, विकास पांडे, अवधेश शुक्ला, राकेश कुमार पांडे, एडवोकेट हाई कोर्ट सहित सैकड़ों गणमान्य ने देवी का पूजन अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया । गांव वालों में चौरा माता का भव्य मंदिर बन जाने से माताएं में खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि माताओं का प्रथम पूज्य स्थल चौरा-माता मंदिर ही होता है ।