सिकरारा में बारात से लौट रहे युवकों से छिनैती
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240313-WA0037.jpg)
सिकरारा में बारात से लौट रहे युवकों से छिनैती
हजारों रुपए, आभूषण छीनकर फरार हुए बदमाश
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के मीठेपार, अलीशाहपुर, मेहदी, बेलगहन गांव के 5 लड़कों के साथ 11 मार्च को छिनैती का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों ने सिकरारा थाने में तहरीर देकर बताया कि सभी लोग मीठेपार से पिपरिया चकनरायनपुर बेलवा बारात में गए थे। रात में वापस लौटते समय ग्राम भगीरथपुर पाल बस्ती के पास नहर के पुल पर रात 12 बजे के आस-पास दर्जन भर अज्ञात लोगों ने चार बाइक से एकाएक सामने आकर खड़े हो गए और मारने पीटने लगे। साथ ही कट्टा सटाकर सामान छीन लिए। पीड़ितों ने बताया कि बदमाशों ने विनोद कुमार सरोज पुत्र सुक्खू का पर्स जिसके अंदर 15 हजार रुपया, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात, सुक्खूराम सेठ पुत्र रामबली सेठ से 10 ग्राम सोने की चेन, मोबाइल और 2500 रुपया छीनकर फरार हो गए। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।