भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह ने संजय को दी श्रद्धांजलि,आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240313-WA0017-1024x460.jpg)
भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह ने संजय को दी श्रद्धांजलि,
आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना
जौनपुर। लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह बुधवार को मड़ियाहूं के ऊँचनी कला गाँव मे संजय सिंह के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और श्रद्धांजलि दी। साथ ही परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि मड़ियाहूं कोतवाली स्थित ऊंचनी कला गांव में 4 मार्च को जमीन की पैमाइश के दौरान संजय सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जिसमे प्रधानपति व उनका पुत्र गिरफ्तार कर लिए गए है। शेष की गिरफ्तारी व कार्यवाही के लिए उन्होंने बात की और परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की भी बात कही। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह,रत्नाकर सिंह,अजीत सिंह,धनंजय सिंह चैयरमैन ,राजेश मौर्य ,मनोज ओझा आदि लोग रहे।