February 7, 2025

जौनपुर बरसठी -पिड़ासिन देवी का भब्य नवनिर्मित मंदिर में देवी का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का तीसरा दिन –

Share

जौनपुर बरसठी -पिड़ासिन देवी का भब्य नवनिर्मित मंदिर में देवी का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का तीसरा दिन

जौनपुर जिले के बरसठी ब्लॉक के पूरेसवां गांव में जगत जननी मां पिड़ासिन देवी के भव्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का 13 मार्च को तीसरा दिन है 14 मार्च को कलश यात्रा इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा 22 मार्च तक भंडारा चलेगा। क्षेत्र वासियों ने जगत जननी मां पिड़ासिन देवी मंदिर में इतना दान दिया है कि मंदिर को स्वर्ण भूमि में परिवर्तित किया जा सकता है मंदिर बहुत विशाल बहुत बड़ा और एक आकर्षक डिजाइन का बना हुआ है मां पिड़ासिनदेवी की मूर्ति विराजमान है दान देने वालों का ताता लगा हुआ है हजार वर्ग मीटर का बरामदा साधु संन्यासियों,क्षेत्र वासियों के बैठने और विचार विमर्श के लिए बनाया गया है महामंडलेश्वर श्री आत्मानंद महाराज जी का कथा 15 मार्च से 22 मार्च तक होगा मंदिर जनता की दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने मंदिर का दौरा किया और दर्शन पूजन किया ।

About Author