February 7, 2025

वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र छात्राओं ने की मनमोहक प्रस्तुति

Share

वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र छात्राओं ने की मनमोहक प्रस्तुति

बच्चे देश के भविष्य हैं यह गुरुजन की जिम्मेदारी है की उन्हें किस तरह संवारें -प्रमुख करंजकला

खेतसराय(जौनपुर) कलांपुर ग्राम स्थित जे सी माडर्न स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में मंगलवार को छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करंजकला के प्रमुख सुनील यादव मम्मन ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा की आज के यह बच्चे भारत के भविष्य हैं इनमे से कोई कल देश के कोने कोने में विभिन्न पदों पर अपनी सेवा देंगे ऐसे में जरूरत है इनको संवारने की जिनकी जिम्मेदारी गुरुजनों पर है।इसके पूर्व मुख्य अतिथि का माल्यार्पण और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति की जिसमें ‘ राम आयेंगे… काफी सराहनीय रहा।कार्यक्रम का संचालन सुरेश यादव ने किया तथा इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनीता मौर्य,सुरेंद्र प्रताप यादव,जौहर अब्बास,कमला प्रसाद सिंह,राम अचल मौर्य आदि उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर इंद्रसेन मौर्य ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

About Author