संस्कार भारती शाहगंज द्वारा आयोजित कला एवं संस्कृति ज्ञान प्रतिस्पर्धा उत्सव
संस्कार भारती शाहगंज द्वारा आयोजित कला एवं संस्कृति ज्ञान प्रतिस्पर्धा उत्सव वाटिका प्रांगण में दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ अतिथि पब्लिक इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य श्याम मोहन वर्मा बालिका इंटर कॉलेज की पूर्व अध्यापिका पार्वती गुप्ता एवं मानी कला से भास्कर तिवारी जी रहे। कार्यक्रम में मेहंदी रंगोली एवं संस्कृति ज्ञान परीक्षा में कुल 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम रचना जायसवाल द्वितीय देवेश जयसवाल तृतीय दिलीप अग्रहरी मेहंदी वर्ग में प्रथम अंजनी राजभर द्वितीय प्रीति विश्वकर्मा तृतीय शिल्पी अग्रहरी रंगोली वर्ग में प्रथम प्रियंका अग्रहरी द्वितीय डाली जयसवाल तृतीय ज्योति अग्रहरी प्राप्त किया प्रायोजक श्रीलाल ब्यूटी पार्लर रही कार्यक्रम का संचालन मंत्री रजत चौरसिया ने किया सभी का आभार कर वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ