एडवोकेट मुमताज अहमद मंसूरी बने शाही ईदगाह कमेटी के नए सदर,बैठक संपन्न

Share

एडवोकेट मुमताज अहमद मंसूरी बने शाही ईदगाह कमेटी के नए सदर,बैठक संपन्न
जौनपुर
मछली शहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह प्रांगण में कमेटी की एक अहम बैठक नए सदर/अध्यक्ष एडवोकेट मुमताज अहमद मंसूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, शुरुआत नेयाज ताहिर शैखू ने तिलावत ए कुरान ए पाक से की और इस मौके पर उन्होंने कहा कि माहे रमजान एक मुबारक महीना है जिसमें पूरी दुनिया का मुसलमान सारे कामों को दरकिनार करते हुए इबादत में मशगूल हो जाता है, इस मौके पर ईदगाह के अंदर होने वाले कामों को लेकर एक मंत्रणा भी हुई, ईदगाह के रंग रोगन, साफ सफाई आदि पर सभी लोगों ने अपनी अपनी बातें रखी, सचिव मो शोएब ने नहीं बने अध्यक्ष व कमेटी के मेंबर का स्वागत किया।बैठक का संचालन रियाजुल हक के द्वारा किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से नफीस अहमद,शमीम अहमद,हाजी इमरान,जफर राजा,मास्टर तुफैल अंसारी,कमालुद्दीन अंसारी,उजैर फरीदी,अजीम जौनपुरी आदि लोग मौजूद रहे।

About Author