February 7, 2025

नलकूप मंडल वाराणसी के मनोज कुमार गुप्ता अतिरिक्त महासचिव निर्वाचित।

Share

नलकूप मंडल वाराणसी के मनोज कुमार गुप्ता अतिरिक्त महासचिव निर्वाचित।

वाराणसी। रविवार, मिनिस्टीरियल एसो० ऑफ सर्किल आफिसेज, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ०प्र० लखनऊ के द्विवार्षिक चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों को हराकर पवन कुमार गौतम, प्रांतीय अध्यक्ष एवं अमित कुमार, प्रान्तीय महामंत्री पद पर विजयी हुए।

मिनिस्टीरियल एसोसियेशन ऑफ सर्किल ऑफिसेज, सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय पदाधिकारियों का द्विवार्षिक निर्वाचन/चुनाव अमर पब्लिक स्कूल, नियर 14 कोसी परिकमा मार्ग, भीखापुर, अयोध्या में चुनाव अधिकारियों सर्वश्री ई० हिमांशु वर्मा, मण्डल अध्यक्ष इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ एवं ई० संतोष कुमार राठौर, जूनियर इंजीनियर, सर्वेक्षण एवं अनुसंधान खण्ड, सिंचाई भवन एनेक्सी, लखनऊ द्वारा सम्पन्न कराया गया,

जिसमें निम्न प्रान्तीय पदाधिकारी आगामी द्विवार्षिक सत्र हेतु निर्वाचित किये गये।

चुनाव अधिकारियों द्वारा प्रान्तीय उपर्युक्त विजयी घोषित पदाधिकारियों को जिसमें मनोज कुमार गुप्ता अतिरिक्त महासचिव (पूर्व) निर्वाचित होने पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। नवनिर्वाचित प्रान्तीय अध्यक्ष द्वारा सदन से अनुमोदन प्राप्त कर पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष सर्वश्री कैलाश चन्द यादव एवं प्रान्तीय महामंत्री आनन्द कुमार बाजपेयी को संघ का प्रान्तीय संरक्षक एवं सर्वश्री भानू प्रताप सिंह एवं हरीश कुमार श्रीवास्तव को वरिष्ठ परामर्शी नामित किया गया।

अन्त में 18वें प्रान्तीय निर्वाचन को सफलता पूर्वक आयोजन कराने के लिए प्रान्तीय अध्यक्ष एवं प्रान्तीय महामंत्री द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग वाराणसी से विनोद कुमार श्रीवास्तव, जय शंकर सिंह, साधना श्रीवास्तव, संजय प्रधान, आरिफ अंसारी ,मेवाराम , निरंजन आदि मौजूद रहे।

About Author