पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर पूरे प्रदेश में आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से धरना देकर ज्ञापन
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर पूरे प्रदेश में आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से धरना देकर ज्ञापन सौंपे जाने के कार्यक्रम के तहत जनपद जौनपुर में जोरदार धरना पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव के नेतृत्व में दिया गया। धरना सभा में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री अनिल यादव बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र यादव विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राम मूरत यादव राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अमर बहादुर यादव तेज बहादुर राना दिनेश यादव सहित कई शिक्षक संगठनों ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया। धरना के बाद माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित 18 सूत्रीय मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल को सौंपा गया। धरना सभा को संबोधित करते हुए करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि हम संवैधानिक तरीके से अपनी मांग को सरकार से मनवाने में सफल जरूर होंगे। जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री श्री अनिल यादव ने कहा कि संघर्ष में सब कुछ न्योछावर करने के लिए हम तैयार हैं। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन हम सभी लोगों के लिए जीने का आधार है जिला अध्यक्ष राम मूरत यादव ने कहा कि हम अपने मोबाइल से डिजिटलाइजेशन करने के लिए बाध्य नहीं है। जिला अध्यक्ष विजय लक्ष्मी यादव ने कहा कि प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति अविलंब किया जाय।धरना सभा में कुंवर यशवंत सिंह आनंद कुमार यादव रविंद्र बहादुर सिंह राय साहब यादव जय सिंह यादव टी एन यादव रिजवानुल हसन सिद्दीकी यादवेंद्र नाथ यादव सरिता सिंह रेखा भारती आराधना चौहान उमेश चंद्र मिश्र सच्चिदानंद तिवारी डॉ भानु प्रताप रविंद्र कुमार यादव हरिश्चंद्र यादव जयप्रकाश धीरज कुमार नंद कुमार सुजीत सोनकर सहित हजारों शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन शिवकुमार सरोज एवं आनंद कुमार यादव ने किया।