February 7, 2025

लड़कियां दो कुल को सवारती है- डॉ. कौसर उस्मान

Share

लड़कियां दो कुल को सवारती है- डॉ. कौसर उस्मान

धूमधाम से मनाया गया असमा अरबिक गर्ल्स कॉलेज का वार्षिकोत्सव

छात्राओ द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन

खेतासराय(जौनपुर):- पाराकमाल स्थित असमा अरबिक गर्ल्स कॉलेज में रविवार को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केजीएमयू के प्रो. डॉ. कौसर उस्मान रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत आएं हुए अतिथियों का माला पहनाकर एवं स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में देश भक्ति गीत, नाटक, हास्य कविता सहित एक से बढ़कर प्रोग्राम का आयोजन छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसकी सराहना आएं हुए अतिथियों ने किया।

इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री उस्मान ने कहा कि शिक्षा एक धरोहर है इसका विस्तार लगातार करना चाहिए।
और खास तौर पर जब लड़कियां पढ़ती है तो दो कुल सवारती है। इसलिए लड़कियां को तालीम जरूर दिलाना चाहिए। और इसके लिए क्षेत्र में शिक्षण संस्थाओं को बढ़ावा देना चाहिए।

वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मौजूद रहे विधायक गोपालपुर नफीस अहमद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस्लाम में लड़कियों के लिए तालीम की वकालत करता है। ऐसा नहीं है लड़कियों के भेदभाव किया गया है। इतना ही बल्कि कही-कही पुरुष से ज्यादा स्त्री को महत्व दिया गया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ऐशबाग ईदगाह के इमाम लखनऊ व पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि नौनिहालों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना जरूरी है। यही उनका नींव होता है जिसके आधार पर उनका आगे का भविष्य बनता है। आधुनिक समय में शिक्षा बेहद जरूरी है।

वार्षिकोत्सव में कॉलेज की सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को मेमोंट देकर सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर अब्दुला फारूकी, डॉ. वहीद अहमद कासिमी, डॉ. फखरुद्दीन , नेसार अहमद, आबिद वहीद, फ़ैज़ नोमानी कांग्रेस प्रवक्ता हम्माम वहीद,अम्मार खान,अदनान खान,मो0 फरहान
समेत आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अशफाक अहमद ने आगन्तुओ के प्रति आभार व्यक्त किया।

About Author