February 7, 2025

अपनी मांगों को लेकर मुखर हुई एएनएम,किया विरोध प्रदर्शन

Share

अपनी मांगों को लेकर मुखर हुई एएनएम,किया विरोध प्रदर्शन

समान कार्य समान वेतन की किया मांग

खेतासराय(जौनपुर)
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में संविदा पर तैनात एएनएम, सहायक नर्स ने रविवार को पीएचसी सोंधी के निकट अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुखर हो गई। धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से अपनी मांग को पूरा करने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया है।
उक्त केंद्र पर कार्यरत संविदा पर तैनात एएनएम ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार समान कार्य के लिए समान वेतन दे, संविदा से स्थाई किया जाएं एवं गृह जनपद में तैनाती दी जाएं हमको हमारा अधिकार मिलना चाहिए, सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का अप्रैल 2019 का वेतन भुगतान न होने पर वेतन की मांग किया है।संविदा कर्मचारी एएनएम पूनम राय ने कहा कि चुनाव से पहले संविदा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को बहाल करने के लिए आवाज़ उठाया जा रहा है। एएनएम बहने कई सालों से भर्ती होकर नियमित रूप से बेदाग और कुशल रिकार्ड के प्रबंधन को पूरी संतुष्टि के साथ सेवाएं दे रहे हैं फिर भी हमे दक्षता परीक्षा जैसे प्रतिबंधों के दायरे में लाकर हमारी कुशलता को नकारने का सरकारी फरमान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।एएनएम यमुना मिश्रा ने कहा कि हमारा काम नियमित और स्थायी प्रकृति का है इसी लिए हम सभी सामान्य भत्तों के साथ उचित वेतनमान में वेतन की हकदार है जबतक हमारी सेवाओं को ज्वाइनिंग तिथि से नियमित व समान काम के लिए समान वेतन भुगतान नही होगा हमारा संघर्ष जारी रहेगा कोरोना जैसी महामारी में एएनएम कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा अपनी जान जोखिम में डाल कर एएनएम कर्मचारियों ने लोगों की जान बचाई है जिसको भुलाया नही जा सकता। सभी संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं संविदा एएनएम ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान अर्चना प्रजापति, रोली यादव, यमुना मिश्रा, शकुंतला पासवान, मनीषा गुप्ता, पुष्पा यादव, दिव्या राय, मीरा भारती, प्रतिभा सिंह आदि उपस्थित रही।

About Author