बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वि०ख० महराजगंज के ग्राम बेसार में हमारे प्रस्ताव पर गो संरक्षण केंद्र (गौशाला) की स्वीकृति
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240311-WA0010.jpg)
।
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वि०ख० महराजगंज के ग्राम बेसार में हमारे प्रस्ताव पर गो संरक्षण केंद्र (गौशाला) की स्वीकृति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान कर दिया है, साथ ही गो संरक्षण केंद्र के निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि० को कार्यदायी संस्था भी नामित कर दिया है।
गौशाला के निर्माण से क्षेत्र के निराश्रित पशुओ को आश्रय स्थल की प्राप्त होगी एवं किसानों को छुट्टा पशुओं से निजात मिलेगी।
जल्द ही उक्त गौशाला का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार का हृदय से धन्यवाद और आभार।