राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यों के साथ संपन्न।
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240310-WA0061-1024x576.jpg)
राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यों के साथ संपन्न।
जौनपुर। बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर, जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के मुख्य अतिथि सचिव डॉ विजय प्रताप सिंह, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिंह ,श्री प्रमोद कुमार प्रजापति प्रिंसिपल ,श्री सुभाष चंद्र प्रिंसिपल ,श्री रविंद्र कुमार प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बीबनमऊ जलालपुर जौनपुर के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं वंदना निषाद, काजल सीता रीता, हर्षिता , प्रियंका, काजल निषाद ,दीपशिखा, काजल यादव ,साक्षी यादव आदि के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना, कुलदीप, स्वागत गीत एवं देश भक्ति गीत नाटक आदि कार्यक्रम कार्यक्रम का मंचन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्री सोमरू राम के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष कार्यक्रम की रिपोर्ट आख्या प्रस्तुत की एवं सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत किया अपने उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि श्री प्रमोद कुमार प्रजापति ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा बच्चों को समाज के साथ मिलकर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा बच्चों में देश सेवा समाज सेवा का भाव जागृत कर उन्हें उपयोगी नगरी बनाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष चंद्र जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा अपने अंदर देश प्रेम ,समाज सेवा और अनुशासन आदि गुणों को विकसित कर सकते हैं उन्होंने कहा कि जब तक राष्ट्रीय सेवा योजना को सही ढंग से सीख कर अपने जीवन में इसका अनुपालन नहीं करते हैं तब तक ऐसे शिविरों का कोई महत्व नहीं है । आप राष्ट्रीय योजना प्रशिक्षण के द्वारा अपने को एक श्रेष्ठ नागरिक और बेहतर इंसान बना सकते हैं। महाविद्यालय के सचिव डॉ विजय प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य छात्रों में अनुशासन का विकास करना अनुशासन से ही छात्र एक सही एवं योग्य विद्यार्थी पढ़ सकते हैं शिविर जीवन के द्वारा विद्यार्थियों में अपने कार्यों के प्रति संकल्प दृढ़ निश्चय समुदाय में रहकर अपना अमूल्य सहयोग करना सबसे बड़ी सीख है । अपने अध्यक्षीय से संबोधन में प्राथमिक विद्यालय बीबनमऊ के प्रिंसिपल श्री रविंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों में बच्चों में ,युवाओं में, ग्राम वसियों में अपने कर्तव्य ,उत्तरदायित्व की प्रति जागरूक कर उन्हें उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया जा सकता है। एक दिन यही बच्चे आगे चलकर देश समाज राष्ट्र के भाविक आधार होंगे यह देश के भविष्य हैं इनको सही मार्गदर्शन एवं कार्य करने की आवश्यकता है ।यह बच्चे आगे चलकर एक नई समाज की रचना में अपना मूल्य योगदान देते हैं ।कार्यक्रम में महाविद्यालय डॉ राकेश कुमार प्राथमिक विद्यालय एवं मौके समस्त शिक्षक गण महिला शिक्षक अन्य सम्मानित ग्रामवासी महाविद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक एवं कर्मचारी गण किशन कुमार मनीष कुमार दुबे राकेश कुमार पाल मनीष कुमार प्रजापति सौरभ कुमार प्रजापति अभिषेक अजय कुमार अखिलेश कुमार सिंह संतोष कुमार विनय सिंह रामजीत कश्यप उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी श्री सोमारू राम ने किया।