December 22, 2024

एसटीएफ एवं बक्शा पुलिस के सँयुक्त प्रयास से पांच कुंतल से अधिक गांजा व दो आरोपी गिरफ्तार

Share

बक्शा(जौनपुर) एसटीएफ लखनऊ एवं बक्शा पुलिस की मदद से शुक्रवार की रात्रि मिनी आयशर ट्रक से बदायूं जा रहा 5 कुंतल से अधिक अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने लिखापढ़ी करतें हुए आरोपियों को धारा एनडीपीएस ऐक्ट के तहत जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी निर्देश पर बक्शा थानाध्यक्ष दिब्य प्रकाश सिंह मय हमराहियों के साथ धनियाँमऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर चेकिंग कर रहें थे। उसी दौरान लखनऊ एसटीएफ टीम भी मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना पर की जौनपुर से सुल्तानपुर जनपद होते हुए आयशर मिनी ट्रक यूपी 25 ई टी 0378 पर लदा अवैध गांजा बदायूं जा रहा है। वाहन पहुँचते ही रोकी गई ट्रक की तलाशी में 13 बोरियों में 245 पैकेट में 5 कुंतल 2 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपी बृजलाल राठौर निवासी जगतपुर थाना बारादरी व जयकिशन पाल मिर्जापुर थाना सोरों ने पूरी बात बताई तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेते हुए थाने ले आई। शनिवार को आवश्यक लिखापढ़ी करतें हुए चालान न्यायालय भेज दिया।

About Author