December 22, 2024

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अटल युवा संकल्प रैली निकाली गई

Share

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अटल युवा संकल्प रैली निकाली गई

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अटल युवा संकल्प यात्रा रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चन्द्र यादव ने की। यह बाइक रैली लपरी बाजार से होते हुये विधानसभा के पांचों मंडल से गुजरते हुये नगर पालिका परिषद जौनपुर में समापन हुआ। राज्य मंत्री गिरीश यादव ने बताया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन भी मना रहा है. वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री होने के अलावा हिंदी कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे. वह जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म आज के ही दिन यानी 25 दिसंबर 1924 को जन्म हुआ था. उनके पिता का नाम था कृष्ण बिहारी वाजपेयी. अटल उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के मूल निवासी थे। हालांकि उन्होंने अपनी शिक्षा ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज से ली जिसे अब लक्ष्मीबाई कॉलेज के नाम से जाना जाता है।

अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 1952 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था. अटल जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे और 1968 से 1973 तक उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बता दें कि उनका राजनीतिक करियर भी किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं रहा है, तीन बार पीएम का पद संभालने वाले अटल सबसे पहले साल 1996 में पीएम के पद पर काबीज हुए, लेकिन संख्याबल नहीं होने के कारण यह सरकार महज 13 दिनों में गिर गई. इसके बाद उन्होंने साल 1998 में पीएम पद संभाला लेकिन एक बार फिर 13 दिन बाद ही उनकी सरकार गिर गई. इसके बाद उन्होंने साल 1999 में इस पद को एक बार फिर संभाला. उस वक्त 13 दलों की गठबंधन सरकार और वाजपेयी अपने कार्यकाल के पांच साल पूरा करने में सफल रहें।

इसी क्रम में युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामदयाल गंज दिव्यांशु सिंह के नेतृत्व में निकाली गई अटल यात्रा, उक्त जिला कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह, मंडल के पदाधिकारी आदर्श सिंह, हिमांशु सिंह, अंकित सिंह अमन प्रजापति, मो0 इमरान चंदन सिंह अनिल सिंह और युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हज़ारो की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author