September 8, 2024

11 मार्च सन् 2024 को होगा बीएसए कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन-डॉ अतुल प्रकाश यादव

Share

11 मार्च सन् 2024 को होगा बीएसए कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन-डॉ अतुल प्रकाश यादव
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ शाखा जनपद जौनपुर की आपात बैठक बीएसए कार्यालय जौनपुर पर संपन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि वर्तमान समय में विभाग द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति और पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन का व्यापक दबाव बनाया जा रहा है जबकि सिम, डाटा आदि अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसलिए ऐसे आदेश और दबाव के विरोध में तथा प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय के पद पर पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली योजना, 17140 एवं 18150 न्यूनतम मूल वेतनमान, जनपदीय एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था, योग्यता धारी शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने तथा अन्य शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को सम्मानजनक मानदेय देने, प्रतिकर अवकाश एवं अर्ध दिन का अवकाश योग्यता धारी मृतक आश्रितों को अध्यापक पद पर समायोजित करने आदि मांगों को लेकर को लेकर प्रांतीय नेतृत्व ने व्यापक आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसके क्रम में 1 मार्च से 5 मार्च तक सभी शिक्षक बाहों पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे और विरोध जताएंगे इसके बावजूद भी यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा जाएगा और जरूरत पड़ने पर कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ पर भी धरना देते हुए प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक के बाद पदाधिकारियों द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल को सौंपा। इस अवसर पर शिवकुमार सरोज आनंद कुमार यादव रवींद्र बहादुर सिंह जय सिंह यादव मनोज गुप्ता रिजवानुल हसन सिद्दीकी अनिल दीप चौधरी फुर्ती लाल कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

About Author