जनहित और पर्यावरण संरक्षण के कार्य करने पर राज्यपाल ने किया सम्मानित
शाहगंज।विकासखंड क्षेत्र सुईथाकला अंतर्गत समोधपुर गांव निवासी अंकित सिंह( रुद्र प्रताप) पुत्र विनय सिंह (दाढ़ी) को राज भवन में आयोजित बौद्धिक जन सम्मान समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुष्प गुच्छ, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र भेंट करके सम्मानित किया । राज्यपाल ने जनहित और पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए रुद्र प्रताप सिंह को सम्मानित किया। गौरतलब है कि रुद्र प्रताप निर्धन बच्चों को सहायता समूह द्वारा मदद दिलाने,रक्तदान ,वृक्षारोपण कार्यक्रम की अनवरत मुहिम चलाने में विशेष योगदान के कारण यह सम्मान मिला।धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों का सफाई अभियान विगत वर्षों से चल रहा है।लखनऊ के विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्र जिनमें गोमती के तटीय क्षेत्र भी शामिल हैं आदि स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं ।