एसडीएम में अस्थाई गौशाला किया औचक निरीक्षण, गौशाला में लाइट की व्यवस्था न होने व स्टॉक कम मिलने पर जताई नाराजगी।
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240216-WA0049-1024x576.jpg)
एसडीएम में अस्थाई गौशाला का देर रात्रि में किया औचक निरीक्षण, गौशाला में लाइट की व्यवस्था न होने व स्टॉक कम मिलने पर जताई नाराजगी।
पशु चिकित्सा अधिकारी से समय समय पर गोवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण करवाने का भी दिया निर्देश।
जलालपुर।
एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने बृहस्पतिवार की देर रात जलालपुर क्षेत्र के हरीपुर गांव स्थित अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ खामियां मिलने पर उन्होंने जल्द से जल्द पूर्ण करवाने का निर्देश दिया।
बृहस्पतिवार की देर रात एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा हरीपुर गांव स्थित अस्थाई गौशाली पर निरीक्षण करने पहुंच गई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नेहा मिश्रा को गौशाला में लाइट की व्यवस्था नहीं मिली तथा स्टॉक में भी कमी पाई गई जिस पर उन्होंने गौशाला के केयरटेकर व सचिव को गौशाला में जल्द से जल्द लाइट लगवाने तथा स्टॉक को बढ़ाने के लिए निर्देश दिया। एसडीएम ने ग्राम प्रधान व केयरटेकर को स्पष्ट कहां की उक्त गोवंशों को हरे चारे व भूसे की कमी नही होनी चाहिए। तथा पशु चिकित्सा अधिकारी से समय- समय पर बुलवाकर इन गोवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाते रहे। इस दौरान गौशाला में कुल 103 गोवंश मौजूद मिलें। निरीक्षण के दौरान गौशाला के केयर टेकर व ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।