February 6, 2025

जनता की समस्या से रूबरू होकर उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा –सिटी मजिस्ट्रेट

Share

जनता की समस्या से रूबरू होकर उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा –सिटी मजिस्ट्रेट
जौनपुर में नए सिटी मजिस्ट्रेट के रूप में पदभार ग्रहण किया है इंद्र भुवन सिंह ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए बताया कि वह मूलत बिहार के खगरिया जिले के रहने वाले हैं ,1996 बैच के नायब तहसीलदार के रूप में उन्होंने प्रशासनिक सेवा में अपना पदार्पण किया उन्होंने बताया कि मुरादाबाद मंडल के बिजनौर जिले सहित सहारनपुर, नोएडा ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उन्होंने अपनी सेवा दी है वह मथुरा से स्थानांतरित होकर जौनपुर में आए हैं अपनी शिक्षा के बारे में उन्होंने बताया कि वह भागलपुर विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री से एमएससी है और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीएड किया है।
6 फरवरी को जौनपुर में सिटी मजिस्ट्रेट के रूप में उन्होंने पदभार ग्रहण किया अपनी प्राथमिकता के बारे में उन्होंने बताया कि शहर के अंदर अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी ध्वनि प्रदूषण पर बोले की सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के अनुसार रात के 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक किसी भी स्थान पर ध्वनि प्रदूषण पर पूर्णत रोक रहेगी जो भी शहर के अंदर ध्वनि विस्तारक यंत्र वगैरह बज रहे हैं वह मानक के अनुरूप बजाए जाये अन्यथा ऐसे लोगो पर कानूनी कार्यवाही होगी।जमीनी विवाद को प्राथमिकता के स्तर पर सुलझाया जाएगा किसी को भी जमीनी विवाद में अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।

About Author