September 19, 2024

सुरेरी पुलिस ने एक शातिर वारंटी अभियुक्त को एक नाजायज तमंचा मय एक कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

Share


थाना सुरेरी, जनपद जौनपुर।

थाना सुरेरी पुलिस ने एक शातिर वारंटी अभियुक्त को एक नाजायज तमंचा मय एक कारतूस के साथ किया गिरफ्तार-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक, द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री राजनरायन चौरसिया मय हमराही कर्मचारीगण हे0का0 ओमकारनाथ यादव , का0 आशुतोष गुप्ता , का0 रोहित यादव ,का0 शेषमणी कुमार ,का0 विनय कुमार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर द्वारा न्यायालय श्रीमान ASJ IV महोदय द्वारा जारी वारंण्ट सम्बन्धित अ0सं0 489/14 धारा 364,392,411 IPC थाना मड़ियाहूँ जौनपुर का वारंण्टी/अभियुक्त 1. नीरज मौर्या पुत्र रमाशंकर मौर्या निवासी ग्राम कमरुद्दीनपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 36 वर्ष के कब्जे से एक नाजायज तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर गिरफ्तार कर बरामद किया गया है , जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 21.12.2021 को मु0अ0स0 141/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1. नीरज मौर्या पुत्र रमाशंकर मौर्या निवासी ग्राम कमरुद्दीनपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 36 वर्ष के विरूद्ध पंजीकृत कर अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. नीरज मौर्या पुत्र रमाशंकर मौर्या निवासी ग्राम कमरुद्दीनपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 36 वर्ष । बरामदगी-
    1. एक नाजायज तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
      अपराधिक इतिहास नीरज मौर्या पुत्र रमाशँकर मौर्या-
  2. मु0अ0स0 141/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुरेरी जनपद जौनपुर । 2.मु0अ0सं0 395/14 धारा 399/401 भादवि थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर ।
    1. मु0अ0सं0 489/14 धारा 392/64/411 भादवि थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर ।
    2. मु0अ0सं0 589/14 धारा 379 भादवि थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर।
      5.मु0अ0सं0 342/14 धारा 392 भादवि थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
      6 मु0अ0सं0 1118/14 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर ।
    3. मु0अ0सं0 188/15 धारा 110 G थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
      8.मु0अ0सं0 312/15 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
      गिरफ्तारी टीम-
  3. थानाध्यक्ष श्री राजनारायन चौरसिया थाना सुरेरी जनपद जनपद जौनपुर ।
  4. हे0का0 ओमकारनाथ यादव थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
  5. का0 आशुतोष गुप्ता थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
  6. का0 रोहित यादव थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
  7. का0 शेषमणी कुमार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
  8. का0 विनय कुमार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।

About Author