December 22, 2024

वृहद रोजगार मेला का आयोजन 22 को

Share

वृहद रोजगार मेला का आयोजन 22 को
जौनपुर।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन रोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई०टी०आई०, कौशल विकास मिशन एवं जिला उद्योग केन्द्र द्वारा निजी नियोजकों के सहयोग से 22 दिसम्बर को ‘वृहद रोजगार मेला का आयोजन राजकीय आई०टी०आई० परिसर सिद्दीकपुर जौनपुर में किया गया है। जिसका शुभारम्भ मंत्री गिरीश चन्द्र यादव , आवास एवं शहरी नियोजन, उ०प्र० द्वारा किया जायेगा। मेले में निजी क्षेत्र की 15 कम्पनियों शामिल होंगी तथा लगभग 1200 पदों की भर्ती करेंगी। मेले में सम्मिलित होने वाली प्रमुख कम्पनियों भारत हैवेल्स, शिवशक्ति, पुखराज हेल्थ केयर, मगधा, मेक आगेनिक, एक्स जेट एक्या, टाटा मोटर्स, व्हील इण्डिया लि०, वैराक इंजी0 मदरसन इण्डिया लि०. हाकिंस कुकर लि०, वरुण बेवरेज लिमिटेड, एच०आई०एल० लि० आदि कम्पनियों प्रतिभाग करेंगी। इस मेले में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक एवं आई०टी०आई० है, तथा आयु सीमा 18-35 वर्ष रखी गयी है।

जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेले से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय एवं ऑनलाइन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने यह बताया कि रोजगार मेले में शमिल युवक अपने समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, दो पासपोर्ट फोटो एवं (आई०डी० प्रूफ बायोडाटा के साथ लेकर उपस्थित हो।

About Author