मेदांता लैब्स का हुआ भव्य उद्घाटन
मेदांता लैब्स का हुआ भव्य उद्घाटन
महानगरों जैसी जांच की सुविधा अब आपके शहर जौनपुर में- सौरभ
जौनपुर, नईगंज तिराहा कुमार पेट्रोल पंप के पास स्थित मेदांता लैब का शुभ उद्घाटन जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में स्वस्थ शरीर के लिए सही और सटीक जांच की बहुत जरूरत है क्योंकि सही इलाज के लिए सही जांच का होना आवश्यक है हमे पूरी उम्मीद है की मेदांता लैब्स अच्छी और गुणवता पूर्ण जांच रिपोर्ट देगी साथ ही साथ लोगों के अंदर इसके लिए जागरूकता लानी पड़ेगी।कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि सीएमओ डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने लैब्स के अधिष्ठाता डॉ. एस के धवन को शुभकामनाएं देते हुए कहा की मेदांता लैब्स का जौनपुर अपने सेंटर का खोलने से यहां के लोगो बेहतर सुविधा मिलेगी,आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा व वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव द्वारा लैब्स के संचालक डॉ.एस .के. धवन को शुभकामना दिया, आए हुए अतिथियों का रवींद्र प्रताप सिंह,गर्वित पारीख,वीरेंद्र सिंह व धनंजय पाण्डेय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। लखनऊ मेदांता लैब्स से आए डायरेक्टर सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि जौनपुर में यह लैब्स खुल जाने से महानगरों जैसी सुविधाएं लोगों को इस लैब में मिलेगी अब लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।मेदांता लैब हर प्रकार की सुविधा अब आपके शहर में सुलभ करा रही है। इस लैब में कुशल चिकित्सक एवं टेक्नीशियन की सेवा चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी और सबसे किफायती दर पर हर प्रकार की जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी।
आए हुए सभी आगंतुको का आभार रविंद्र प्रताप सिंह,डॉक्टर एस के धवन द्वारा ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद सदस्य कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, रत्नाकर सिंह, प्रदीप सिंह सफायर,डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह, डॉक्टर रवि शंकर सिंह, डॉक्टर विनय तिवारी,आशुतोष श्रीवास्तव,अजीत सिंह,शशि मोहन सिंह क्षेम,राम दयाल द्विवेदी,डॉक्टर प्रमोद कुमार,बबलू श्रीवास्तव,अरविंद सिंह,निर्मल श्रीवास्तव, आमिर खान,व अंकित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।