February 5, 2025

ईमानदार छवि वाले उम्मीदवार को ही चुने अपना जनप्रतिनिधि : प्रो.डॉ.रणजीत कुमार पांडेय

Share

ईमानदार छवि वाले उम्मीदवार को ही चुने अपना जनप्रतिनिधि : प्रो.डॉ.रणजीत कुमार पांडेय

गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में मनाया गया मतदाता जागरूकता दिवस

सुइथाकला, जौनपुर ।
गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर में दिनांक 25 जनवरी 2024 को प्राचार्य प्रोफेसर डॉ रणजीत कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मतदाता दिवस मनाया गया । नरेन्द्र मोदी का राष्ट्र के नवमतदाताओं के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया ।संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में बढ़ रही तकनीकी क्रांति व विकास के प्रति नवमतदाताओं को जागरूक होना है और इसमें भागीदारी करना है ।
मतदाता दिवस पर प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई । संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया । मतदान के प्रति जागरूक करते हुए प्रोफेसर पांडेय ने कहा कि राष्ट्रोत्थान के लिए विवेक के साथ मत का दान करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जाति धर्म और तमाम विषमताओं से ऊपर उठकर शिक्षित ,योग्य और ईमानदार छवि वाले उम्मीदवार को ही अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए। अच्छी छवि वाला व्यक्ति ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास कर सकता है ।संगोष्ठी का संचालन डॉ अवधेश कुमार मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने किया । इस अवसर पर प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, विष्णुकांत त्रिपाठी, नीलम सिंह व भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author