कोहरे के कारण कई ट्रेने चल रही लेट
कोहरे के कारण कई ट्रेने चल रही लेट
मीरगंज। जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेने कोहरे के कारण लेट चल रही है जिसके कारण यात्रीओ को दिक्कत का सामना करना पड रहा है
वाराणसी प्रतापगढ़ रेलवे रुट पर स्थित जंघई जंक्शन होकर गुजरने वाली कई ट्रेन ठंड और कोहरे के कारण लेट चल रही है लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बलिया तक जाने वाली 11071 कामायनी एक्सप्रेस 3 घंटा 17 मिनट, दुर्ग से छपरा जाने वाली 15160 सारनाथ एक्सप्रेस 3 घंटा, अमृतसर से हाबडा जाने वाली 13006 पंजाब मेल 3 घंटा, बनारस से ग्वालियर जाने वाली 11108 बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस 2 घंटा, 50 मिनट देरी चल रही है जिसके कारण यात्रीओ को दिक्कत का सामना करना पड रहा है।
स्टेशन अधीक्षक वकील सिंह का कहना है की लम्बी दूरी की कई ट्रेने कोहरे और ठंड के कारण लेट चल रही है