February 5, 2025

ठंड के चलते बच्चों की गणतंत्र दिवस की तैयारियां पड़ी सुस्त

Share

ठंड के चलते बच्चों की गणतंत्र दिवस की तैयारियां पड़ी सुस्त

गणतंत्र दिवस के नजदीक आते ही स्कूलों में बच्चों की तैयारियां अपने चरम पर होती हैं लेकिन इस वर्ष ठंड और गलन के चलते स्कूलों में चल रहे शीतकालीन अवकाश से गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए पर्याप्त अवसर बच्चों को नहीं मिल सका। लगभग एक महीने से आठवीं कक्षा तक के विद्यालय निरंतर बंद चल रहे थे मंगलवार और बुधवार को जनपद में स्कूल बच्चों के लिए खुले जरूर लेकिन भीषण ठंड और गलन के चलते स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम रही। बृहस्पतिवार को विद्यालयों में मोहम्मद हजरत अली के जन्म दिवस का अवकाश है जिस कारण स्कूलों में बच्चों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल सका। बाजारों में भी विभिन्न समारोहों एवं कार्यक्रमों एवं पूजन सामग्रियों की बिक्री करने वाले दुकानदार अभी अपना सारा ध्यान रामलला प्राण-प्रतिष्ठा से सम्बंधित भगवान राम के झंडे,स्टीकर,गमझे, केसरिया पताका और पतली पट्टियां बेचने पर केंद्रित किये हुए थे और उनकी अच्छी खासी बिक्री भी हुई। गणतंत्र दिवस की सामग्री का बाजार अब सजने लगा है।मछलीशहर तहसील क्षेत्र के जंघई, गरियांव, सुजानगंज, मधुपुर, सरायबीका, बंधवा बाजार, जमुहर, मीरगंज बाजारों तथा मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर कस्बों में गणतंत्र दिवस से सम्बंधित सामग्रियों की बिक्री करने वाले दुकानदार अपनी दुकानें सजाना शुरू कर दी हैं।

About Author