November 4, 2025

ग्रामीणों ने टोल प्लाजा कर्मियों को जमकर पीटा, अवैध वसूली का है आरोप

Share

जलालपुर। जौनपुर मुख्यालय पर दवा लेने जा रहे मरीज के वाहन को रोक कर अवैध वसूली के चक्कर में टोल प्लाजा कर्मियों की जमकर पिटाई हो गई। अचानक हुई मारपीट से वहां भगदड़ मच गयी और ग्रामीणों का गुस्सा देखकर कई टोल कर्मी वहां से भाग निकले।
मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने तीन टोल प्लाजा कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

लोहगाजर गांव निवासी दीपक गिरी एक बोलेरो गाड़ी से घर की एक बीमार महिला को दवा दिलवाने जौनपुर मुख्यालय पर जा रहे थे कि हौज टोल प्लाजा से कुछ दूर पहले उनका वाहन वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से उतर कर शादीपुर लिंक मार्ग पर जाने लगा। आरोप है कि लिंक मार्ग पर पहले से मौजूद टोल प्लाजा के कुछ कर्मचारी दबंगई के बल पर वाहन को रोक कर उनसे जबरन टोल टैक्स मांगने लगे, आरोप यह भी है कि उनके साथ दुर्व्यवहार के साथ मारपीट भी की गयी। पीड़ित का कहना था कि गांव के लिंक मार्ग से जाने का कोई टोल टैक्स नहीं लगता परंतु टोल टैक्स कर्मी गुंडागर्दी के बल पर जबरन टोल टैक्स वसूलना चाह रहे थे और वाहन को आगे नहीं जाने दे रहे थे। पीड़ित द्वारा इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी गई जिसके बाद आनन -फानन काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये और टोल कर्मियों को जमकर मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों का गुस्सा देखकर वहां मौजूद कई टोलकर्मी मौके से भाग निकले। टोलप्लाजा कर्मियों के साथ हुई मारपीट की पुष्टि टोल प्लाजा प्रबंधक संतोष सिंह ने किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर राज सिंह, गोलू सिंह ,संजय पांडे तीन टोल कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About Author