February 5, 2025

रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में गंगा समग्र परिवार ने जलाए 5,000 दीपक

Share

रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में गंगा समग्र परिवार ने जलाए 5,000 दीपक

गूलर घाट पर आयोजित दीपोत्सव का हुआ कार्यक्रम

जौनपुर अयोध्या में रामलाल की स्थापना को लेकर जहां पूरा देश विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें अपने ढंग से अपने पुष्प सुमन अर्पित कर रहा था तो वहीं दूसरी तरफ जनपद जौनपुर में भी गंगा समग्र आरएसएस की अनुसांगिक शाखा द्वारा नगर की गूलर घाट पर बृहद दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लगभग 5000 दीपों से घाट को सजाया गया देर शाम दीपों से सजे घाट जगमगा उठे जब एक साथ 5 हजार दीप घाटों पर गंगा समग्र परिवार द्वारा जलाए गए ऐसा लग रहा था मानो भगवान श्री रामचंद्र जी भी इस पल के साक्षी बन रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा मां आदि गंगा गोमती की आरती भी की गई तदुपरांत लोगों को प्रसाद वितरण भी किया गया लोगों ने जोरदार भगवान श्री राम की जयकारे लगाते हुए उनकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप सेडॉ अभिषेक श्रीवास्तव, सह प्रान्त संयोजक, भृगुनाथ पाठक जिला संयोजक, श्रीमान शिव प्रकाश जी,मीडिया प्रमुख श्री मान विश्व प्रकाश जी, श्रीमान वीरेंद्र मौर्या, अविनाश जी, अवनीश जी, आखिलेश पांडेय जी, रमेश पांडेय, मोती जी, जवाहर लाल, विकाश, विवेक, बीना जी, रीता, स्वती और गंगा समग्र के समस्त कार्यकर्ताओं सहित आम जनमानस की उपस्थिति रही।

About Author