December 22, 2024

कुटीर संस्थान में बुनियाद कार्यक्रम से गदगद कुलपति ने बच्चों में खेल एवं पाठ्य सामग्री का करवाया वितरण

Share

जौनपुर। कुटीर संस्थान के व्यवस्थापक डॉक्टर अजयेंद्र दुबे के निर्देशन एवं राघवेंद्र प्रताप दुबे के संयोजकत्व में क्षेत्र के गरीब, शिक्षा से वंचित अभिभावकों विशेष रूप से आदिवासी समूह के बच्चों के लिए एक शैक्षिक कार्यक्रम संस्थान के मातृ संस्था श्री गीता साहित्य कुटीर में प्रतिदिन शायं संचालित की जा रही है। जिसमें इन बच्चों को न सिर्फ नि:शुल्क शिक्षा अपितु संस्कार, कॉपी तथा किताब एवं अन्य सहायक शिक्षक सामग्री भी इससे जुड़े लोगों के द्वारा प्रदान की जा रही है इस नेक कार्य में कुटीर स्नातकोत्तर महाविद्यालय चक्के के कुछ छात्र एवं छात्राएं भी निशुल्क शिक्षा प्रदान करने में अपनी महती भूमिका निभा रही हैं ।जब यह जानकारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती निर्मला एस मौर्य को हुई तो उन्होंने बच्चों से मिलने की इच्छा जाहिर की और जब इन्हें उन बच्चों से मिलवाया गया तो कुलपति ने बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप अपनी तरफ से अध्ययन एवं खेल सामग्री का वितरण करवाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं यह कहते हुए कि नौनिहाल भविष्य में न सिर्फ इस महाविद्यालय के अंग बनेंगेअपितु देश सेवा में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे। कुलपति ने बुनियाद कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों के सामाजिक एवं शैक्षणिक उत्थान के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की । कुलपतिद्वय ने संस्थान के निशुल्क चिकित्सा शिविर में अपना चेकअप भी करवाया।इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय एक प्रतियोगिता करवाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कुटीर संस्थान के संस्थापक सभागार में पुरस्कृत कर उनका भी उत्साह वर्धन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान निर्मला एस मौर्य के साथ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति श्री हरे राम त्रिपाठी एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक कुलपति डॉ डीडी दुबे तथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक श्री राकेश यादव सहित दोनों विश्वविद्यालयों के जनसंपर्क अधिकारी एवं क्षेत्र के हजारों संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

About Author