October 15, 2025

श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आप पार्टी कार्यालय पर हुआ सुंदरकांड, हवन पूजन

Share

श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आप पार्टी कार्यालय पर हुआ सुंदरकांड, हवन पूजन

जौनपुर –
दिनांक 22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर समस्त भारतववर्ष के लगभग सभी प्रदेशों व जिलों में विभिन्न तरह के भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी द्वारा भी समस्त जगह पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा सुंदरकांड व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है।
इसी क्रम मे आम आदमी पार्टी जौनपुर जिला कार्यालय पर सुन्दर काण्ड व हवन–पूजन और प्रसाद वितरण का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सुंदरकांड कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल हुए पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा, जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मुन्ना), समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह (सोनू), विधि प्रकोष्ठ पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी, जिलाउपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला सचिव शैलेंद्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. दिवाकर मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनिल धर, शशिधर चौहान, केपी गुप्ता, यूथ विंग प्रदेश सचिव आशुतोष मौर्या, कपिल देव तिवारी, विशाल यादव, अमर सिंह, अमर बहादुर सुजीत श्याम लाल पटेल विनोद चौधरी राजा, जिया लाल यादव सभाजीत यादव धर्मेंद्र कुमार, सौरभ कुमार सुरेश यादव, सनी पाल इत्यादि कार्यकर्ता शमिल हुए।

जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि प्रभु श्री राम हम सभी के आराध्य हैं इसलिए आम आदमी पार्टी द्वारा सभी जगह पर भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के सम्मान में सुंदरकांड हवन पूजन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम कि सूचना पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) ने दिया।

About Author