September 16, 2024

सर्द मौसम में चढ़ा रहा प्राण-प्रतिष्ठा पारा, शाम हुई जगमग

Share

सर्द मौसम में चढ़ा रहा प्राण-प्रतिष्ठा पारा, शाम हुई जगमग
सोमवार को मछलीशहर तहसील क्षेत्र के गांवों और बाजारों में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का पारा सर्द मौसम के बावजूद चढ़ा रहा। शाम होते ही एक बार फिर से नजारा दीपावली जैसा हो गया। चहुंओर घरों पर लोग दीप जलाकर पटाखे फोड़ रहे थे।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का दृश्य है जहां बच्चे दीप प्रज्ज्वलित कर आतिशबाजी कर रहे हैं।
सोमवार की सुबह से ही सड़कों पर भगवान राम का ध्वज लगाये वाहन फर्राटा भर रहे थे।आलम यह था कि बाजारों में भगवान राम के झंडे की शार्टेज हो गई। दोपहर बारह से डेढ़ बजे के बीच लोग टेलीविजन और मोबाइल पर प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव टेलिकास्ट देखते नजर आये। तिलौरा स्थित राम-जानकी मठ पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोगों को दिखाया गया। मठाधीश रवीन्द्र जी महाराज ने वनवासियों को कम्बल वितरित किया। यहां भजन कीर्तन के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर भंडारा आयोजित किया गया। मीरगंज बाजार में भक्तों ने हनुमान मंदिर से तिराहे तक शोभायात्रा निकाली।करियांव गांव में पंगुल बाबा आश्रम पर शाम को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।बामी गांव में शंकर भगवान मंदिर पर कीर्तन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। कुंवरपुर गांव में रामलीला स्थल पर सुन्दर काण्ड का पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया। बंधवा बाजार के पंचधाम शिव मंदिर पर लोगों ने प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट देखा और पूजा पाठ किया।माधोपुर गांव में हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण पाठ के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। सुजानगंज के पढुआ बेलवार में मां शीतला स्थल पर सुन्दर काण्ड के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। चितांव गांव में बूढननाथ महादेव मंदिर पर अखंड रामायण पाठ के बाद हवन किया गया यहां मंगलवार को भंडारे का आयोजन होगा। भटेवरा गांव में स्वामी घनश्यामानंद मन्दिर पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया और शोभायात्रा निकाली गई।

About Author