जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा रुधौली चौराहा
जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा रुधौली चौराहा
सुईथाकला /शाहगंज। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह, दिव्य झांकी दीपोत्सव एवं भजन कार्यक्रम के उपलक्ष में व्यापार मंडल रुधौली द्वारा रथ यात्रा निकाली गई।जय श्री राम के उद्घोष से रुधौली चौराहा गूंज उठा।निकाली गई यह रथ यात्रा रुधौली से निकल कर बाबा बजरंगबली के पावन धाम विजेथुआ महावीरन तक पहुंची।मेहीलाल जायसवाल ने बताया कि अयोध्या राम मंदिर में राम लला का विराजमान होना सभी भारतवासियों के लिए परम सौभाग्य का विषय है।जो हमारे आराध्य देव हैं उनकी प्राण प्रतिष्ठा से देशवासियों की भक्ति,श्रद्धा, आस्था और प्रभु श्री राम के प्रति विश्वास और भी दृढ़ होगा।73 बार आक्रमण से अनेकों हिंदू वीर गति को प्राप्त हुए।500 वर्षों बाद उनका त्याग और बलिदान सार्थक होने जा रहा है।सरकार और सभी राम भक्तों का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है।शारदा प्रसाद जायसवाल ने कहा कि लंबे अरसे से लोगों की दिल की तमन्ना पूरी हो रही है।रुधौली बाजार के लोगों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्साह एवं उमंग है। भगवान राम के सभी भक्तों के लिए यह अत्यंत सुखद और हर्ष का विषय है।
रथ यात्रा के साथ-साथ नवयुवकों ने बाइक रैली भी निकाली।इस अवसर पर अशोक जायसवाल,श्याम नारायण तिवारी,चंदन सोनी ,अनूप बरनवाल,श्रवण सोनी, अजय दुबे कोटेदार ,बाबूराम गौड़,सुनील जायसवाल ,लाल चंद्र सोनी,फूल चंद्र यादव ,सूबेदार यादव सहित सैकड़ो लोग रथ यात्रा में शामिल रहे।