आगामी युवा सम्मेलन को लेकर युवा मोर्चा भाजपा जौनपुर तैयारी बैठक की
जौनपुर: आगामी 27 दिसंबर को मुंगराबादशाहपुर विधानसभा में होने वाले युवा सम्मेलन के तैयारी हेतु तरहठी मंडल, मुंगराबादशाहपुर नगर मण्डल एवं पवारा मंडल की बैठक संपन्न हुई। प्रत्येक मण्डल के बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिव्यांशु सिंह ने की। बैठक में मुख्य रूप से होने वाले युवा सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई तथा कार्यक्रम का स्थान निश्चित किया गया। युवा सम्मेलन का कार्यक्रम सार्वजनिक इंटर कॉलेज के ग्राउंड में संपन्न होगा। जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह ने वहां उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक मण्डल के कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जन सम्पर्क कर पार्टी की रीति नीति को बताये, केंद्र सरकार के और प्रदेश सरकार की जन उपयोगी कार्य को जनता तक पहुँचाये और जनता से अपील कर कार्यक्रम स्थल तक लाये। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष हरिओम गुप्ता जिला मंत्री दैविक कौशिक व मंडल के अध्यक्ष गण एवं कार्यसमिति के साथ शक्ति केंद्र प्रमुख उपस्थित रहे।