December 22, 2024

मछलीशहर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमें का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

Share

जौनपुर।

थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमें का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के सघन अभियान के क्रम मे व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मछलीशहर में पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त दीनानाथ पटेल पुत्र स्व.द्वारिका पटेल नि.फुटहा मतरी थाना मछलीशहर जौनपुर को आज सुबह वह कही भागने के फिराक में था को मुखबिर खास की सूचना पर प्र.नि. श्री अवनीश कुमार राय द्वारा मय हमराहियान के साथ आज दिनांक 19.12.2021 को समय 5.45 बजे खाखोपुर पेट्रोल पम्प से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त – *
1. दीनानाथ पटेल पुत्र स्व.द्वारिका पटेल नि.फुटहा मतरी थाना मछलीशहर जौनपुर
आपराधिक इतिहास-

  1. मु.अ.सं. 244/21 धारा 457/380/411/414 भा.द.वि.
  2. मु0अ0सं0 292/20 धारा 3(1) उ.प्र.गैगेस्टर एक्ट थाना मछलीशहर,जौनपुर
    *गिरफ्तारी टीम- *
  3. प्र.नि. श्री अवनीश कुमार राय थाना मछलीशहर, जौनपुर
  4. का. रामकेवल यादव थाना मछलीशहर, जौनपुर
  5. का. अंशुमान यादव थाना मछलीशहर, जौनपुर

About Author