आगामी 24 दिसंबर को महिला सम्मेलन के लिए तैयारी संपन्न हुई
आगामी 24 दिसंबर को महिला सम्मेलन के लिए तैयारी संपन्न हुई
जौनपुर: आगामी महिला मोर्चा के सम्मेलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रागिनी सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष ने आगामी होने वाले 24 दिसंबर को महिला सम्मेलन को लेकर पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श किये और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के जोर-शोर से जुटने का आह्वान किया। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राखी सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव खुशबू, जिला महामंत्री विमला श्रीवास्तव, जिला मन्त्री तनजिला रहमान, कनक सिंह, करुणा मौर्या, शोध प्रमुख संगीता अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी गुंजा सिंह, कार्यालय प्रभारी चेतना श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी निगीता मौर्या, कोषाध्यक्ष अंशु कुशवाहा आदि उपस्थित रही।