September 19, 2024

कस्तूरबा के छात्राओ रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का किया सराहनी प्रयास – डॉ. रफ़ीक फ़ारूक़ी

Share

जौनपुर जिला के शाहगंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट – गाईड प्रशिक्षण शिविर के दौरान छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें छात्राओं ने हाथ मे स्लोगन लिखा बैनर के तफ़्ती साथ लेकर जागरूकता के नारे लगये । रैली को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. रफ़ीक फ़ारूक़ी ने बतौर मुख्य अतिथि व चिकित्साधिकारी डॉ. हरि ओम मौर्य ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली स्कूल से निकल कर दादर पुल , सेंट थॉमस रोड, कोरवलिया , योगी आदित्यनाथ तिराहा, आदि स्थानों से होकर पुनः विद्यालय में संपन्न हुआ है । इसके पश्चात शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. रफ़ीक फ़ारूक़ी व विशिष्ट डॉ. हरि ओम मौर्य सहित अतिथियों ने स्काउट गाइड के कार्यों का प्रदर्शन की निरीक्षण दौरान सराहना की ।आये हुये अतिथियों का आभार विद्यालय की वार्डन एकता नीलम व कार्यक्रम का संचालन किरण मौर्या ने किया । इस अवसर पर अल्पना सिंह ,रोमा मौर्या ,नीलम पाल, सहित कस्तूरबा की सभी अध्यापिका व स्टाफ उपस्थित रहे।
बाइट- डॉ. रफ़ीक फ़ारूक़ी( मुख्य अतिथि )

About Author