कृषि कल्याण केन्द्रों पर 16 दिसम्बर को आयोजित होंगे कृषि कार्यक्रम
कृषि कल्याण केन्द्रों पर 16 दिसम्बर को आयोजित होंगे कृषि कार्यक्रम
गौ-आधारित प्राकृतिक खेती को पुनर्जीवित कर प्रदेश को आर्थिक रूप से समृद्धि बनाये जाने के दृष्टिगत 16 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से आनन्द, गुजरात में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शासन के निर्देश पर आनन्द, गुजरात में आयोजित उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा। इस अवसर पर विकास खण्ड स्तर पर कृषि कल्याण केन्द्रों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती करने वाले लगभग 150 से अधिक कृषक शामिल होंगे तथा कृषि वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों द्वारा वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शासन की मंशानुरूप विकास खण्ड स्तर पर कृषि कल्याण केन्द्रों पर सफलतापूर्वक आयोजन कर इसमें अधिकाधिक कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित करें। आयोजन को जनोपयोगी बनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा उक्त अवसर पर कृषि कल्याण केन्द्रों पर आत्मा योजनान्तर्गत किसान गोष्ठी/कृषि निवेश मेला भी आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।