August 17, 2025

एसडीएम ने सौ वर्ष की चार वृद्ध मतदाताओं को लगातार अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर प्रमाण पत्र व माला पहनाकर किया सम्मानित

Share

केराकत

एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने रविवार को अपने तहसील परिसर में चार बुजुर्ग मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। तहसील केराकत क्षेत्र से आई हुई खैरुन निशा, शांति देवी, शायरा व जमीला को प्रमाण पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने पूछे जाने पर बताया कि यह चारो बुर्जुग मतदाता लगातार अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहे हैं। इन चारों वृद्ध मतदाताओं की उम्र सौ वर्ष के पार है। इसलिए इन्हें प्रमाण पत्र देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान एसडीएम नेहा मिश्रा ने अपने मातहतों के साथ स्वच्छता एक घंटे श्रमदान कार्यक्रम के तहत तहसील परिसर व अपने कार्यालय परिसर में साफ- सफाई की। तथा लोगो से तहसील परिसर में स्वच्छता बनाये रखने की अपील भी किया।

About Author