सीएमओ ने अन्य अधिकारियों के साथ परिसर की सफाई की

निरीक्षण के समय तक बन चुके थे 356 आयुष्मान कार्ड, मेला खत्म होने तक देखें जा चुके थे 318 रोगी
जौनपुर,
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने रविवार को सीएमओ आफिस परिसर में साफ-सफाई की। उनके साथ ही अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्होंने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इसके बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौराबादशाहपुर (चोरसंड) धर्मापुर पहुंची और वहां लगे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का 1.30 बजे के करीब निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर बन रहे आयुष्मान कार्ड की स्थिति के बारे में चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज गौतम से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सीएमओ के आने तक 356 आयुष्मान कार्ड बन चुके थे। ओपीडी में 238 मरीज देखे जा चुके थे जबकि स्वास्थ्य मेला खत्म होने तक कुल 318 मरीज देखे जा चुके थे ।