October 18, 2024

हज़रत मोहम्मद मुस्तफा के यौमे विलादत ( जन्मदिन) पर हफतय वहदत का आग़ाज़ ‌। पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा

Share

(
जौनपुर
पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) की विलादत ( जन्मदिन) की मुनासिबत से 12 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल को इमाम ख़ुमैनी ने हफतय वहदत क़रार दिया था इस सिलसिले में पूरी दुनिया में मुस्लिम एकता के साथ साथ मानव एकता पर गोष्ठी, सभा , महफ़िल और जुलूस का उस आयोजन पूरे हफ्ते में किया जाता है इसी क्रम में आज बारह रबीउल अव्वल को रोडवेज़ तिराहा स्थित हज़रत लुक्का शाह बाबा मज़ार इन्तेज़ामिया कमेटी जौनपुर की जानिब से मिलाद-उन-नबी (स.अ.व ) कि नशिस्त (गोष्ठी) आयोजित की गई, जिसकी शुरुआत तेलावते क़ुराने मजीद से हुई मस्जिद लुक्का शाह रोडवेज तिराहा के पेश इमाम मौलाना अंसारअहमद खां ने मिलाद-उन नबी (स.अ.व) के हवाले से हुज़ूर हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व‌) की सीरते पाक पर रोशनी डाली इस मौके पर शिराज़े हिन्द जौनपुर के मशहूर समाजसेवी क़ौमी मिल्ली रहनुमा ज़िला पीस कमेटी समेत एवं कई संगठनों के वरिष्ठ सक्रिय सदस्य डाक्टर सैय्यद शकील अहमद को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए जनाब अंसारअहमद पेश इमाम मस्जिद लुक्का शाह बाबा ने शाल एवं मेमन्टो देकर सम्मानित किया। डाक्टर सैय्यद शकील अहमद ने संबोधन में कहा कि बारह रबीउल अव्वल हफतय वहदत के हवाले से हज़रत मुहम्मद मुस्तफा स अ व की सीरते पाक पर रोशनी डाली हजरत लुक्का शाह बाबा सेवा समिति के महासचिव शेख़‌‌‌ अली मंज़र डेज़ी ने सभी उपस्थित जनों का शुक्रिया अदा किया एवं देश ,कौम , मिल्लत की खुशहाली के लिए दुआ कराई । इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी सैयद परवेज हसन, अफरोज हुसैनी, नासिर अब्बास एडवोकेट,मो, हाफिज संदीप यादव, शौकत सलमानी, काशिफ अब्बास, रेहानअंसारी, इरफान अहमद खान, मौजूद थे

About Author