October 18, 2024

कंपोजिट विद्यालय छातीडीह में हुआ शिक्षा चौपाल का आयोजन

Share

जलालपुर। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय छातीडीह में समग्र शिक्षा अभियान के तहत “हम बनाएंगे निपुण प्रदेश” पर शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों ने सामाजिक कुरीतियों जैसे- कन्या भ्रूण हत्या, अशिक्षा के दुष्प्रभाव,एवं अंधविश्वास पर चोट करती भावपूर्ण एवं मनमोहक प्रस्तुति से वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष सनोज कुमार मिश्र ने व संचालन जनार्दन पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार यादव विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभूनाथ सिंह, कुलदीप मौर्य, डॉक्टर गिरीश कुमार सिंह, रुद्रसेन सिंह, अनिल कुमार राय, साहब शर्मा,देवेंद्र दुबे, पवन सिंह,कमलेश,डॉक्टर शैलेश, रमेश चौबे, जुबेर, सुरेश पाल, विधाता, रामाशीष, रामाश्रय सिंह, मोहम्मद इमरान, प्रेम शंकर, आशुतोष कुमारसिंह, धर्मेंद्र सिंह, रेनू ,नंदिनी, श्याम कुमारी, राहुल, शार्दुल,संदीप, राज बहादुर, शिवम, मनोज, अमित कुमार, अरविंद गिरी, आनंद सिंह, रवि कुमार, संतोष कुमार, शैलेंद्र मौर्य, जयप्रकाश मौर्य, गुलाब प्रजापति सहित सैकड़ो अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About Author