December 25, 2024

कोषागार कार्मिको की माँगो का निराकरण न किये जाने के फलस्वरूप आन्दोलन की सूचना:

Share

उ०प्र० कोषागार कर्मचारी संघ एवं उ०प्र० शासन के मध्य दिनांक 13.09.2019 को हुये समझौते का पालन शासन द्वारा न किये जाने के के कारण उ०प्र० कोषागार कर्मचारी संघ के प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा कोषागार कर्मचारी संघ का दो वर्ष पूर्व स्थगित किये गये अन्दोलन को पुनः प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया है जिसके अनुसार यदि शासन स्तर पर उक्त मोंगो का निस्तारण नहीं किया जाता है तो संघ के संलग्न पत्र में दिये गये कार्यक्रमानुसार चरणबद्ध आन्दोलन किया जायेगा जिसका विवरण निम्नवत है:

  1. दिनांक 16.12.2021 से 18.12.2021 तक बांह पर काली पट्टी बांध कर अपरान्ह 3:00 बजे से 5:00 बजे तक 2 घंटे कार्य बहिष्कार एवं गेट मीटिंग तथा दिनांक 18.122021 को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन।

2 दिनांक 20.12.2021 को निदेशक कोषागार कार्यालय लखनऊ पर एक दिवसीय विशाल धरना 3. दिनांक 21.12.2021 से 23.12.2021 तक तीन दिन का कार्य बहिष्कार

  1. दिनांक 23.12.2021 को केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर अग्रिम आन्दोलन की घोषणा की जाएगी। इस सम्बन्ध में कोषागार कर्मचारी संघ जनपद इकाई जौनपुर के अध्यक्ष दयाराम गुप्ता की अध्यक्षता में कोषागार कर्मचारियों की आज दिनांक 10.12.2021 एक बैठक की गयी है जिसमें सभी कर्मचारियों द्वारा उक्त घोषित कार्यक्रम के अनुसार आन्दोलन में पूर्णरूप से प्रतिभाग करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर जिलामंत्री सूरज कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, रवीन्द्र कुमार संगठन मंत्री, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण गुप्ता, शैलेन्द्र नाथ यादव, विमलेश कुमार, नीरज कुमार श्रीवास्तव, माता प्रसाद सैयद जीशान हैदर समभुवन, प्रतीक कुमार शर्मा, विकास कुमार विश्वकर्मा, राहुल सहाय एवं अली रजा आदि कोषागार कार्मिक उपस्थित रहे।

About Author