September 21, 2024

सीएमओ के पहुंचने तक बंट चुके थे 10 आयुष्मान कार्ड. निरीक्षण

Share


-22 कार्ड बनकर थे तैयार, कार्ड बनवाने और बंटवाने में तेजी लाने का निर्देश दिया
-सीएमओ ने करंजाकला ब्लाक के भकुरा गांव पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनने की प्रगति जानी

जौनपुर, 22 सितंबर 2023। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह शुक्रवार को करंजाकला ब्लाक अंतर्गत भकुरा गांव पहुंचीं। वहां आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले कार्डों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
करंजाकला के प्रभारी चिकित्साधिकारी एमओआईसी डॉ अरुण यादव ने बताया कि जिस समय वह पहुंची, तब तक 10 आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को बांटे जा चुके थे जबकि 22 आयुष्मान कार्ड बन कर तैयार हो चुके थे। सीएमओ ने ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों का कार्ड तैयार कर वितरित करवाने का निर्देश दिया। बताया गया कि कार्ड बनवाने और बांटने में तेजी लाने के लिए एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी करंजाकला पहुंची। वहां पर उन्होंने उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर के साथ कर्मचारियों की उपस्थिति का मिलान किया। सभी कर्मचारी मौके पर मौजूद मिले। उन्होंने साफ-सफाई के बारे में भी जिम्मेदारों को निर्देश दिया।

About Author