September 20, 2024

जज सिंह अन्ना का जिलाधिकारी कार्यालय जौनपुर पर धरना

Share

जज सिंह अन्ना का जिलाधिकारी कार्यालय जौनपुर के धरना- स्थल पर 18 सितंबर सुबह 10:00 बजे से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू हुआ है मामला है थाना सरपतहा FIR 0294 दिनांक 30सितम्बर धारा 379 मामला पट्टी नरेंद्रपुर बाजार के अर्जुन सिंह पुत्र अजय राम सिंह का किराने की दुकान पट्टी नरेंद्रपुर बाजार में है 29 अगस्त को अपनी निजी बोलोरो गाड़ी UP 62 T 9225 से अपने ही हाते में 4 लाख का किराना का सामान लदा गाड़ी अपने हाते में खड़ी करके हाते का ताला बंद करके रात में सोने चले गए कि अचानक 12:00 बजे रात के आसपास चोर ताला काट करके गाड़ी पर लदा सामान गाड़ी सहित चुरा ले गया अर्जुन सिंह ने रात 3:00 बजे 112 नंबर को फोन करके सूचना दिया लेकिन फिर 112 नंबर नहीं पहुंची 30 अगस्त को अर्जुन सिंह ने थाना सरंपतहा में FIR किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं 12दिन बाद इसकी सूचना समाजसेवी जज सिंह अन्ना को दी गई जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर और पुलिस अधीक्षक जौनपुर को 12 सितंबर को ज्ञापन सौंपा तत्काल मामले का खुलासा किया जाए लेकिन खुलासा नहीं हुआ इसलिए जज सिंह अन्ना 18 सितंबर सुबह 10:00 बजे से अनिश्चितकालीन आमरण आसन पर बैठ गए हैं अन्ना ने कहा कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक जिला प्रशासन जौनपुर की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है हर जगह चार पहिया गाड़ियों की चोरी का अंबार लगा हुआ है दुकानदार बेचारे दर-दर भटक रहे हैं थाना उल्टा ही दुकानदारों को डांट फटकार करके भाग रहा है इस तरह अन्ना ने जिला प्रशासन जौनपुर के खिलाफ ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए अनिश्चित कालीन आमरण अनशन कर रहे हैं ।

About Author