September 21, 2024

शहीदों का हमेशा वंदन करें – पुलिस अधीक्षक

Share

सातवीं शहादत दिवस पर भकुरा गांव में जुटे लोगों ने अमर शहीद राजेश सिंह को दी श्रद्धांजलि

जौनपुर | अमर शहीद राजेश सिंह के सातवें बलिदान दिवस के मौके पर भकुरा गांव में शहीद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह और भाजपा नेता नीरज सिंह ने किया। इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने कहा कि जब देश का जवान किसी ऑपरेशन पर निकलता तो वह सर पर कफ़न बाधकर कर निकलता है उसे मारने जीने का परवाह नही करता है। वह  केवल अपने टारगेट पर रहता है। देश के लिए प्राणों की आहुति देने का जज्बा अचानक नही आता है । इसमें उसके माता-पिता का विशेष योगदान होता है जो बचपन से ही देश के प्रति प्रेरित करते रहते है । जब कोई सैनिक शहीद होता है सबसे अधिक पीड़ा माँ को होती है । घर के लिए वह व्यक्ति हमेशा याद आता है चाहे होली हो दिवाली हो दशहरा हो रक्षाबंधन हो या कोई भी त्यौहार हो उनके लिए वह हर पल हर दिन कोई कमी  कचोटती है। 
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शर्मा ने कहा कि  मेरा मानना यही है कि जिन्होंने हमारे लिए हमारे परिवारों के लिए हमारी भूमि के लिए हमारी धरती के लिए हमारे देश के लिए कितनी बड़ी कुर्बानी दी है इतना बड़ा बलिदान दिया है हम उसके महत्व को समझें उसका हमेशा वंदन करें ।
शहीद राजेश सिंह के श्रद्धांजलि सभा को विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी और भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि शहीद राजेश सिंह ने शहादत देकर भकुरा गांव ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है । शहीद की स्मृतियों को सहेजने की जिम्मेदारी हम लोगों की बनती है |राजेश सिंह ने भारत माता की रक्षा के लिए देश की सीमा पर बलिदान देकर जौनपुर का नाम रोशन किया है | समाज के लोगों की भी जिम्मेदारी बनती हैं कि भारत माता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले ऐसे शहीद और उनके परिवार के लिए हम लोग अगर हम लोग कुछ कर सकें तो यह हमारा सौभाग्य होगा

विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि अमर शहीद राजेश सिंह की शहादत ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है | हम सभी को ऐसे सपूत पर फ़क्र है जिसने देश की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी |

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह के अलावा शहीद के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह, नन्हे सिंह, भाजपा नेता रोहित भारद्वाज, सुरेश अस्थान आदित्य सिंह , शिवा सिंह के अलावा प्रधानपति कामता प्रसाद शर्मा व अन्य कई और अन्य सम्मानित लोगों की मौजूदगी में अमर शहीद राजेश सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात शहीद के पिता के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पुलिस अधीक्षक और अन्य अतिथियों के साथ शहीद राजेश सिंह की पत्नी जूली सिंह, बेटा रिशांक सिंह, शहीद के पिता राजेंद्र सिंह ,मां प्रभावती सिंह बहन रीना सिंह, बीना सिंह और भाई राकेश सिंह ने जब शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तो सबकी आंखों में आंसू भरे हुए थे ।

मालूम हो कि 30 अगस्त 1982 को भकुरा गांव के राजेंद्र प्रसाद सिंह के दूसरे पुत्र के रूप में जन्म लेने वाले राजेश सिंह 18 सितंबर 2016 को कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए। आज राजेंद्र प्रसाद सिंह क पैतृक आवास पर सातवीं शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए शहीद के पिता राजेंद्र सिंह की आंखें भर भरा गई थी | श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता अभिमन्यु सिंह ने की और आभार नन्हे सिंह ने किया। सभा का संचालन सलमान शेख ने किया |

इस मौके पर स्वामी नाथ उपाध्याय, जयप्रकाश सिंह,रमाकांत पाठक,विनोद कुमार सिंह मुन्ना, नरेश सिंह, विशाल सिंह, रतन सिंह ,रिशु सिंह, प्रधान पति कामता प्रसाद शर्मा, सत्येंद्र सिंह, आनंद सिंह, जे पी सिंह, आलोक सिंह, अरविंद सिंह, संजय सिंह, अनिल उपाध्याय, भोला सिंह,हरि शंकर गिरी, फौजदार सिंह, संकठा सिंह, विकास सिंह, नागेन्द्र उपाध्याय, मनोज उपाध्याय , मिठाई लाल कहार, समेत भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने शहीद राजेश सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी |

About Author