September 21, 2024

विश्वकर्मा जी वे देवता हैं जो हर काल में सृजन और निर्माण के देवता रहे हैं नरेंद्र विश्वकर्मा

Share

विश्वकर्मा जी वे देवता हैं जो हर काल में सृजन और निर्माण के देवता रहे हैं नरेंद्र विश्वकर्मा
#शाहगंज विश्वकर्मा समिति एवम् युवा विश्वकर्मा समिति के तत्वधान में
भगवान विश्वकर्मा जी का हुआ विधि पूर्वक हवन पूजा पाठ
चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ

जौनपुर शाहगंज में विश्वकर्मा समिति एवम् युवा विश्वकर्मा समिति के सयुक्त तत्वधान में नगर के पलथी तिराहा के पास भादी में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शाहगंज विश्वकर्मा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र विश्वकर्मा ने अपने प्रतिष्ठान पर साथ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिल कर भगवान विश्वकर्मा जी का विधिपूर्वक हवन पूजापाठ किया गया । काली चौरा मंदिर में समिति के अध्यक्ष के अलगाव पदाधिकारियों , सदस्यों व श्रद्धालुओं द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी का पूजा अर्चना किया गया । अध्यक्ष नरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी वे देवता हैं जो हर काल में सृजन और निर्माण के देवता रहे हैं भगवान विश्कर्मा जी को यंत्रों का देवता भी माना जाता हैं सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी चीजें सृजनात्मक है सब भगवान विश्वकर्मा की देन है इस कारण से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जूडे हुए लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते है।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार प्राचीन काल में देवी देवताओं के महल और अस्त्र शस्त्र भगवान विश्वकर्मा ने ही बनाया है इसलिए इन्हें वास्तुकार और निर्माण का देवता कहा जाता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा जी ने इंद्रलोक त्रेता में लंका द्वापर में हरिद्वार एवं हस्तिनापुर कलयुग में जगन्नाथ पुरी आदि का निर्माण किया था इसके अलावा शिवजी का त्रिशूल,पुष्पक विमान इंद्र का व्रज और भगवान विष्णु लिए सुदर्शन चक्र में विश्वकर्मा जी ने बनाया था। शास्त्रों के अनुसार भगवान विश्कर्मा जी सृष्टि के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर हैं।धर्म ग्रंथ के अनुसार जब ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की तो इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी भगवान विश्कर्मा जी को दी। शास्त्रों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा जी ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र हैं । पूजा पाठ मे मुख्य रूप से युवा अध्यक्ष संदीप कुमार विश्वकर्मा और राधेश्याम विश्वकर्मा शिवकुमार विश्वकर्मा दीपक विश्वकर्मा वीरेंद्र विश्वकर्मा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह बंटी , शिवनंदन यादव, विजय विश्वकर्मा, दिनेश जायसवाल ,अरुण पांडे एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे ।

जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट

About Author