इ. कॉ. समोधपुर में विश्व ओजोन दिवस पर छात्रों को किया गया जागरूक
इ. कॉ. समोधपुर में विश्व ओजोन दिवस पर छात्रों को किया गया जागरूक
शाहगंज। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में शनिवार को विश्व ओजोन दिवस पर छात्रों को जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह ने ओजोन संरक्षण के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सृष्टि के अस्तित्व को बचाने के लिए ओजोन का संरक्षण जरूरी है। प्रधानाचार्य ने कहा कि ओजोन परत, गैस की एक नाजुक ढाल, पृथ्वी को सूर्य की किरणों के हानिकारक हिस्से से बचाती है, इस प्रकार ग्रह पर जीवन को संरक्षित करने में मदद करती है। उन्होंने बताया कि ओजोन गैस का संरक्षण करना हर मानव की जिम्मेदारी है। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि
ओजोन क्षयकारी पदार्थों के नियंत्रित उपयोग को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने और संबंधित कटौती ने न केवल इस और भविष्य की पीढ़ियों के लिए ओजोन परत की रक्षा करने में मदद की है, बल्कि जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के वैश्विक प्रयासों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है; इसके अलावा, इसने हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को पृथ्वी तक पहुँचने से सीमित करके मानव स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा की है। छात्र-छात्राओं ने भी ओजोन गैस व उसके संरक्षण के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य विनोद सिंह, संतोष कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह ,विनय त्रिपाठी ,संतोष कुमार धर्मदेव शर्मा,प्रेमनाथ सिंह, दिनेश प्रसाद ,देवेंद्र चौधरी, पुष्पेंद्र बहादुर सिंह,डॉ.शोभनाथ यादव, शिवानी सिंह, प्रगति सिंह, राम बख्श सिंह, मनोज तिवारी ,अंकित मिश्रा, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव , प्रमोद कुमार कुशवाहा ,लाल बहादुर ,दिनेश कुमार सिंह , प्रीति बरनवाल जितेंद्र बहादुर सिंह बबलू आदि उपस्थित रहे।