जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा धान क्रय के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा धान क्रय के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में धान क्रय की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि धान क्रय में तेजी लाई जाए । उन्होंने कहा कि समय से किसानों का भुगतान कर दिया जाए। गत वर्ष के सापेक्ष धान क्रय के लक्ष्य को जल्द पूर्ण कर ले।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी क्रय केंद्र से शिकायत ना आए, शिकायत आने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी क्रय केंद्रो पर किसानों के बैठने ,पेयजल की उचित व्यवस्था रहे और ऐसे जगह चिन्हित कर दिए जाएं जहां पर पिछले वर्ष धान क्रय में समस्या उत्पन्न हुई थी जिससे उसके संबंध में पहले से ही तैयारी कर ली जाए।