28 सफर जुलूस कमेटी ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी को सोपा ज्ञापन

28 सफर जुलूस कमेटी ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी को सोपा ज्ञापन
सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी के कार्यालय पहुंचकर 14 एवं 15 सितंबर को आयोजित होने वाले जुलूस एवं मजलिस मातम के कार्यक्रम के संबंध में कमेटी का पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल
नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर एवं सीओ सिटी से मुलाकात करके निम्न मांगों को ज्ञापन के माध्यम से रखा
विषय,,,, जुलूस 14/15 सितम्बर 2023 ( 27/28 सफ़र जुलुस ) के संबंध में
महोदय,
निवेदन के साथ अवगत कराना है कि विगत वर्षो कि भांति इस वर्ष 14 सितम्बर को ताजिया रखा जायेगा एवं 15 सितम्बर 2023 को इमामबाड़ा हसनैन अहमद खांन मख़दूम शाह अढहन जौनपुर से जुलुस 4 बजे दिन में निकल कर अपने परम्परा गत मार्ग मख़दूम शाह अढहन प्राथमिक पाठशाला / कोतवाली चौराहा / नवाब युसूफ रोड /मल्हनी चौराहा / पुरानी बाजार से होता हुआ सदर इमाम बाड़ा बेगमगंज में सायंकाल 8 बजे जुलुस पहुंच कर सम्पन होगा इस आयोजन के अंतर्गत श्रीमान जी को ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराना है
1, विद्युत व्यवस्था 14/15 सितम्बर 2023 को निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए एवं जुलुस मार्ग पर जो विद्युत तार कम उचाई पर एवं जर्जर अवस्था में है उसकी मरम्मत करा दी जाय
2, जुलूस मार्ग को गड्ढ़ा मुक्त,सड़क मरम्मत, लाइट मरम्मत ,जनरेटर, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
3, 15 सितंम्बर को दमकल गाड़ी एवं अत्याधुनिक एंबुलेंस की व्यवस्था कोतवाली चौराहे पर सुनिश्चित की जाए
4, इमामबाड़ा एवं जुलूस मार्गों पर पुलिस व्यवस्था / यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाए
5, 14 / 15 सितम्बर को मज़लिस मातम एवं ताजियों का आयोजन नगर में होता है इसके अंतर्गत जिला प्रशासन से विजली पानी सड़क सुरक्षा एवं सफ़ाई व्वयस्था को चुस्त दुरुस्त करने की कमेटी मांग करती है
अतः श्रीमान जी से पुनः आग्रह है कि उपरोक्त बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को दिशा निर्देश निर्गत करने की कृपा करें।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सर्व श्री तहसीन शाहिद सभासद, सकलैन अहमद खान, मकबूल अहमद खान ,मुमताज अहमद खान,हसीन अहमद, आज़ादर हुसैन ,तनवीर जाफरी
,,,,,,मकबूल अहमद खान जुलूस प्रबंधक,,,,,,
,,,,,,,,,तहसीन शाहिद (सभासद),,,,, जुलूस संयोजक
मखदूम शाह अढहन जौनपुर
एवं जिला अध्यक्ष आल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा जौनपुर मो .8858559293 मो मो .9415456626