September 20, 2024

शाहगंज की प्रमुख संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा आयोजित जेसी सप्ताह का शुभारंभ शनिवार को हुआ

Share

शाहगंज की प्रमुख संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा आयोजित जेसी सप्ताह का शुभारंभ शनिवार को हुआ । जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा जेसी सप्ताह के पहले दिन रक्तदान शिविर और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।

जेसीआई शाहगंज सिटी के जेसी सप्ताह चेयरमैन विवेक सोनी ने बताया कि जेसी सप्ताह के पहले दिन कलेक्टर गंज गल्ला मंडी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया । शिविर में कुल 128 लोगों के शुगर, ब्लड प्रेशर एवं अन्य चीजों की जांच की गई । इस कार्यक्रम में मां डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ उजैर अहमद का विशेष सहयोग मिला । मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी ने संस्था के प्रयासों की सराहना की और आगामी कार्यक्रमों के लिए शुभकामना दी । संचालन वीरेंद्र जायसवाल ने किया । इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ राजकुमार मिश्रा, डॉ सुधाकर मिश्रा, हनुमान प्रसाद अग्रहरी, पूर्व मंडलाध्यक्ष रूपेश जायसवाल, रविकांत जायसवाल, दीपक जायसवाल, अविनाश जायसवाल, अभिषेक अग्रहरी, आशीष जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक देवी प्रसाद चौरसिया, सह संयोजक धीरज जायसवाल, संदीप जायसवाल, सर्वेश अग्रहरि, आशीष सोनी, डॉक्टर बालाजी, रामअवतार अग्रहरि,
सचिन वर्मा, अश्वनी यादव, सचिव कार्तिक अग्रहरि आदि मौजूद थे ।

इसके पहले पुरानी बाजार स्थित आरके हॉस्पिटल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ । इस शिविर में कुल 10 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । ब्लड बैंक के संचालक और पूर्व अध्यक्ष डॉ जेपी दुबे ने कहा कि नियमित रक्तदान से रक्तदाता का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है और कई बड़ी बीमारियां भी दूर रहती हैं । इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जेसी मनोज पांडे, दीपक जायसवाल, आशीष जायसवाल, सौरभ सेठ, कार्तिक बन्नज्झज झुकझ+भूख जोकेअग्रहरि, देवी प्रसाद चौरसिया मंटू ,दीपक सिंह( पत्रकार )और अश्वनी यादव मौजूद रहे ।

जौनपुर से दिवाकर मिश्रा के साथ दीपक सिंह की रिपोर्ट

About Author